समाचार

एक सितंबर से चार जनवरी तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलेगा

गोरखपुर:  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि विधान सभा  क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितम्बर से 4 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची मे शामिल करा लें. उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि सभी बूथ पर बूथ लेविल एजेन्ट तैनात कर दें तथा इसकी सूची उपलब्ध करा दें.

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने दी जानकारी

उक्त जानकारी जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में राजनैतिक दलो के साथ बैठक में दिया. उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितम्बर  से 31 अक्टूबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी, 10 नवम्बर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण, 13 सितम्बर, 10 व 24 अक्टूबर को ग्राम सभाओ/लोकल बाडी के बैठकों मे सत्यापन तथा 4 जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त विशेष अभियान के लिये 9 एवं 23 सितम्बर, 7, 14, एवं 28 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। इस दिन सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेगें. जिलाधिकारी ने कहा कि अगर बीएलओ सही प्रकार से कार्य नही करते है तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी.

Related posts