नाले से अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप

गोरखपुर। राप्ती नगर फेज फोर के रेल बिहार रोड पर सफाई के लिए नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने में भेदभाव किया जा रहा है। तमाम लोगों के नाले से अतिक्रमण हटा दिए गए हैं जबकि कुछ प्रभावशाली लोगों को नाले पर कब्जे को वैसे ही रहने दिया गया है।

रेल विहार रोड पर इस समय नाली सफाई का कार्य चल रहा है। नाली पर लोगों ने स्लैब डाल कर उस पर कब्जा कर लिया है जिससे नाली सफाई में दिक्कत हो रही है। नगर निगम के कर्मचारी नाली की सफाई के लिए उस पर किए गए निर्माण को हटा रहे हैं लेकिन इसमें भी मनमाने तरीके से कार्य हो रहा है। प्रभावशाली लोगों द्वारा नाली पर किए गए कब्जे को नहीं हटाया जा रहा है। यहाँ रहने वाले लोगों ने बताया कि सफाई और अतिक्रमण हटाने के नाम पर वसूली भी हो रही है।