समाचार

देवरिया में प्रसूताओं और माताओं  को स्तनपान के लिये जागरूक कर रही आंगनबाड़ी

विश्व स्तनपान सप्ताह
छह माह तक केवल मां का दूध पिलाने की दी जा रही है सलाह

देवरिया,छह माह तक के बच्चों में स्तनपान दर में वृद्धि लाने के लिए जिले
में विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है. ‘माता-पिता
को सशक्त बनाना, स्तनपान को समक्ष करना’ थीम पर स्तनपान को बढ़ावा देने
के लिए समुदाय को जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को जिले में आंगनबाड़ी
कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रमों का
आयोजन कर प्रसूताओं और माताओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया गया.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृह भ्रमण कर स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए
लोगों को प्रेरित किया. शिशुओं के चेहरे पर जीवन भर की मुस्कान देने के
लिए माता- पिता को भी जिम्मेदारी का एहसास कराया. जिला कार्यक्रम अधिकारी
सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य बनाने के लिए
माता- पिता को भी जागरूक किया जा रहा है. छह माह तक शिशुओं को स्तनपान
कराने से जीवन भर चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि ब्लाक
क्षेत्र के विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भ्रमण,
मातृ समितियों की बैठक, परिजनों को प्रोत्साहित कर रही हैं. सुपरवाइजर
नीलम श्रीवास्तंव ने बताया कि भटजमुआ की रीता पांडेय,  सरिता, बबिता यादव
ने मातृ बैठकर कर स्तनपान के लिए महिलाओं को जागरूक किया. देवरिया खास
आंगनबाड़ी सरस्वती त्रिपाठी, गौरी चौहान ने आशा, मनीषा, सुमन के घर  पहुंच
कर स्तनपान कराने के तरीका बताया. फुलवरिया विशुनपुर संगीता यादव ने
धात्री महिला काजल,  रम्भा को स्तनपान के फायदों से परिचित कराया.
स्तनपान से स्वस्थ है बच्चा
देवरिया खास निवासी आशा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से
स्तनपान के लिए जागरूक किया जा रहा है. स्तनपान से मेरा दो माह का बच्चा
स्वस्थ है. स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए मेरे द्वारा भी आस पास की
माताओं को जागरूक किया जा रहा है.
आशा- आंगनबाड़ी कर रही मदद
डीसीपीएम राजेश गुप्ता ने कहा कि जिले की आंगनबाड़ी व आशा समुदाय के
संपर्क में रहकर काम कर रही हैं. गर्भवती महिलाओं व जन्म के समय से दो
साल तक के बच्चों को नियमित सहयोग देना इनकी जिम्मेदारी है. आशा व
आंगनबाड़ी धात्री महिलाओं को बच्चे के भूख के संकेतों की पहचान करा रही
हैं. साथ ही मां को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं.

 

Related posts