दलित युवक को मारने की धमकी देने वाले ग्राम प्रधान की गिरफ़्तारी न होने पर रोष, ज्ञापन दिया

गोरखपुर। पूर्वांचल सेना ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर बेलीपार थाना अंतर्गत के कुसमौल में अनुसूचित जाति के युवक को गाली व देने की घटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ़्तारी नहीं होने पर आक्रोश प्रकट करते हुए  मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में दिया।

पूर्वांचल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि कुसमौल में दलित युवक सोनू कुमार ने ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने के संबंधित एक पोस्टर अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसको लेकर ग्राम प्रधान विवेक शाही ने उसको भद्दी-भद्दी गालियां  दी और प्रधानी नहीं लड़ने की चेतावनी दी। इस घटना में 9 सितम्बर को बेलीपार थाने में केस दर्ज किया गया लेकिन आरोपी की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र वाल्मीकि, सोनू कुमार , मलेंद्र कुमार,  प्रणय श्रीवास्तव, आकाश पासवान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।