Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपद1532.38 लाख में बना है एनेक्सी भवन

1532.38 लाख में बना है एनेक्सी भवन

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 फरवरी को 1532.38 लाख की लागत से निर्मित एनेक्सी भवन का लोकार्पण किया. सर्किट हाउस के पास बने एनेक्सी भवन को निर्माण लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड (भवन) ने 13 महीने में बनाकर तैयार किया.

इस भवन का निर्माण कार्य 20 दिसम्बर 2017 से प्रारम्भ हुआ था. सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित एनेक्सी भवन के भूतल का कवर्ड एरिया 1802.62 वर्ग मीटर एवं प्रथम तल का कवर्ड एरिया 1451.02 वर्ग मीटर है। भूतल पर लगभग 225 व्यक्तियों हेतु कान्फ्रेंस हाल, एक वीवीआईपी तथा 2 आफिसर्स     सूट, डायनिंग हाल, किचन, एक लिफ्ट स्पेस, वेटिंग हाल और प्रथम तल पर 3 वीआईपी एवं 10 आफिसर सूट स्थापित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments