किसान आंदोलन का साथ दे रहे शिक्षा अधिकार आंदोलन के नेता डा. चतुरानन ओझा गिरफ़्तार

देवरिया। किसान आंदोलन का समर्थन और साथ दे रहे शिक्षा अधिकार आंदोलन के नेता डा. चतुरानन ओझा को आज सुबह पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे जाने के पहले उन्हें कई घंटों तक खुखुन्दू थाना और बाद में सलेमपुर कोतवाली में रखा गया। सलेमपुर कोतवाली में ही मजिस्टेट ने आकर उन्हंे रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया। डा. ओझा को शांति भंग के अंदेशे में गिरफ़्तार किया गया है।

इसके पहले डीएम कार्यालय परिसर में विभिन्न संगठनों के क्रमिक धरने को पुलिस ने बलपूर्वक खत्म करा दिया। पुलिस धरने का बैनर व दरी उठा ले गयी। एक पुलिस अधिकारी ने धरना दे रहे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को फोन कर कहा कि सरकार का दबाव है। वे धरना-प्रदर्शन न करें।

डा.  चतुरानन ओझा सहित देवरिया के कई राजनीतिक व सामाजिक संगठन किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न तरह की गतिविधियां चला रहे थे। गणतंत्र दिवस के दिन राम किशोर वर्मा, प्रेमलता पांडेय, कामरेड बाबूराम शर्मा, बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, आरपी सिंह, रामनिवास पासवान ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ कृष्णा जयसवाल, डॉ चतुरानन ओझा, विजय जुआठा, नीलम सिंह ,दिलीप चैरसिया ,अरविंद गिरी, राजेश चैहान, बिंदा, अजय राय ,ओम प्रकाश चैरसिया, ओमप्रकाश कुशवाहा, श्रीनिवास गौतम, दुर्गेश लाल, कृष्ण बिहारी दुबे, छोटे लाल कुशवाहा, श्री राम कुशवाहा, मुन्ना चैरसिया, चंद्रेश्वर प्रसाद, राजेश मणि, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, शंभू नाथ तिवारी, साधना पांडे, सविता सिंह, कलेक्टर शर्मा ,रामजन्म कुशवाहा, दुर्गेश मल्ल, आनंद चैरसिया, कमला यादव, पारस कुशवाहा, शाहनवाज, राकेश सिंह, बृजेश चैहान आदि ने किसान परेड निकाला था। इसके बाद 27 जनवरी से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में क्रमिक धरना शुरू किया था।

सलेमपुर कोतवाली में डॉ चतुरानन ओझा

आज सुबह एक पुलिस अधिकारी का डा. चतुरानन ओझा के पास फोन आया और उनके लोकेशन की जानकारी ली। कुछ देर बाद खुखुन्दू पुलिस उनके बहादुरपुर गांव स्थित घर पहुंची और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। डा. ओझा को खुखुन्दू थाने लाया गया। उनकी गिरफ़्तारी की खबर मिलते ही काफी लोग थाने पर आने लगे। इसके बाद उन्हें सलेमपुर कोतवाली भेज दिया गया। डा. ओझा से मिलने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. कृष्णा जायसवाल, सलेमपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधाकर गुप्त, सीपीएम नेता प्रेमचंद यादव, राकेश सिंह, अजय राय, दीपक दीक्षित, दीपक सिंह, मुशायर, श्याम देव यादव, विजय कुशवाहा, हरिकृष्ण कुशवाहा, विश्वम्भर ओझा, शिवाजी राय, बृजेन्द्र मणि, जर्नादन शाही आदि सलेमपुर कोतवाली पहुंचे।

शाम को एसडीएम ने सलेमपुर कोतवाली पहुंच कर डा. ओझा को रिमांड पर लेकर जेल भेजने का आदेश दिया। इसके पूर्व पुलिस ने एक सादे कागज पर डा. ओझा से हस्ताक्षर कराना चाहा लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

पुलिस ने आज सुबह ही जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से धरने का बैनर व दरी हटा दिया। एएसपी ने सभी नेताओं को फोन कर कहा कि सरकार का दबाव है कि वे धरना-प्रदर्शन न करें।

डा चतुरानन ओझा की गिरफतारी की विभिन्न संगठनों और नेताओं ने कड़ी निंदा की है। लोगों ने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण किसान आंदोलन और आंदोलन का समर्थन कर रहे लोगों का दमन कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि डा. ओझा को तत्काल रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।