समाचार

मौतें बढ़ीं तो आक्सीजन सप्लाई करने वाली कम्पनी को किया 21 लाख का भुगतान

गोरखपुर, 12 अगस्त। आक्सीजन की कमी से जब बच्चों के साथ-साथ दूसरे मरीजों की मौत की संख्या बढ़ने लगी तब मेडिकल कालेज ने आनन-फानन में लिक्विड आक्सीजन सप्लाई करने वाली कम्पनी पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड को आज दोपहर में 21 लाख का भुगतान किया। भुगतान मिलते ही कम्पनी ने नागपुर से एक टैंकर लिक्विड आक्सीजन परचेज कर उसे गोरखपुर के के लिए रवाना कर दिया है।
यह टैंकर तीन दिन में गोरखपुर पहुंचेगा और इसके पास पांच से छह दिन का लिक्विड आक्सीजन होगा।
सवाल यह उठता है कि यही काम तीन दिन पहले क्यों नहीं हुआ ? यदि यह भुगतान पहले हो गया होता तो लिक्विड आक्सीजन की सप्लाई का कोई संकट ही नहीं होता।
पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के एक अधिकारी ने गोरखपुर न्यूज लाइन से बताया कि उसे ज्योंही भुगतान मिला उसने आईएनओक्स को धन आरटीजीएस के जरिए भुगतान किया और आज दोपहर वहां से एक टैंकर आक्सीजन लेकर रवाना हो गया।

Related posts