पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय के घर पहुंचे अजय कुमार लल्लू व राजेश मिश्र

दस दिन में घर का निर्माण शुरू करने का दिया संकेत

गोरखपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राजेश मिश्र ने सोमवार को मानीराम के पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद सहित कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को अपने घर पहुंचने पर वयोवृद्ध कांग्रेस नेता भावुक हो गए।

पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय का पुश्तैनी खपरैल का घर बारिश में ढह गया था। इस घर का बरामदा का हिस्सा बचा हुआ है जिसमें श्री पांडेय अपने बेटे, दो बहुओं, पोते-पोतियों के साथ रह रहे हैं।
ईमानदारी व खुद्दारी से पूरी जिंदगी जीने वाले श्री पांडेय के पास कुल जमा पूंजी यह पुश्तैनी घर और ढाई बीघे की जमीन है। वह पूर्व विधायक के बतौर मिलने वाली पेंशन और खेती से अपने पूरी परिवार का भरण-पोषण कर रहे है।

पूर्व विधायक का घर ढह जाने की खबर सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ कई लोग सामने आए हैं। कांग्रेस की जिला कमेटी ने बैठक कर पूर्व विधायक के घर के निर्माण की जिम्मेदारी ली।

 

एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्व विधायक के घर जाकर एक लाख रूपए की नगद मदद की और घर निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया।
डीएम भी श्री पांडेय के घर गए और उन्हें घर बनने तक किसी दूसरे स्थान पर रहने का अनुरोध किया और कहा कि प्रशासन उनके रिहाइश का प्रबंध करेगा लेकिन श्री पांडेय ने कहा कि वह गांव छोड़कर नहीं जाएंगें।

कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व सांसद राजेश मिश्र सोमवार की दोपहर पूर्व विधायक हरिद्वार पांडेय के घर पहुंचे। दोनों नेतााओं ने कहा कि पूर्व विधायक का जीवन प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए अनुकरणीय है। दोनों नेताओं ने घर के ढहे हिस्से का मलबा हटाने के लिए आर्थिक मदद दी और कहा कि दस दिन के अन्दर श्री पांडेय जब चाहें, मकान का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।