समाचार

तीन वर्ष से परीक्षा ड्यूटी, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का पैसा नहीं मिला, 30 को भिक्षाटन करेंगे स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के शिक्षक

गोरखपुर। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ ने तीन वर्ष से गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन, परीक्षा ड्यूटी, उत्तर पुस्तिका को नोडल तक पहुंचाने और परीक्षा समायोजन का भुगतान नहीं होने पर 30 अप्रैल को पंत पार्क से गोरखनाथ मंदिर तक भिक्षाटन करने कि घोषणा की है।

स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय शर्मा ने कहा कि स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के शिक्षकों का तीन वर्ष का पारिश्रमिक ढाई करोड़ रुपया गोरखपुर विश्वविद्यालय ने नहीं दिया है। कुलपति द्वारा भुगतान की घोषणा करने के बाद भी सिर्फ 25 फीसदी शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का आधा -अधूरा भुगतान हुआ है। शेष लोगों के भुगतान के लिए कुलपति ने अनुमति भी नहीं दी है। ऐसे में हम लोगों को संगठित होकर कर संघर्ष के लिए अपने को तैयार होना होगा।

डॉ शर्मा ने कहा कि 30 अप्रैल की सुबह 8 बजे सभी  प्राचार्य और शिक्षक पंत पार्क में इकट्ठा होकर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार से गोरखनाथ मंदिर तक भिक्षाटन करने के लिए निकलेंगे। इस आन्दोलन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक हम लोगों का पूरा भुगतान नहीं हो जाता। आंदोलन के अगले चरण में प्रबुद्ध जनों और प्रशासनिक अधिकारियों के यहाँ भिक्षाटन किया जाएगा।

Related posts