चुनाव

गोरखपुर : 19,76,801 मतदाता अपने वोट की ताकत से आज सांसद का चुनाव करेंगे

गोरखपुर। गोरखपुर लोकसभा सीट वीआईपी सीट है जहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है। आज यहाँ  19,76,801 मतदाता अपने वोट की ताकत से सांसद का चुनाव करेंगे।

लोकसभा उपचुनाव में मुनियाद ( मुस्लिम, निषाद, यादव व दलित वोट)  के बल पर प्रवीण निषाद सपा के टिकट से जीते थे। इस बार यहां से सपा-बसपा गठबंधन ने रामभुआल निषाद को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अभिनेता रवि किशन पर भरोसा जताया है। मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच है। कांग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाकर गठबंधन प्रत्याशी की राह आसान कर सकते हैं. गठबंधन उम्मीदवार को भाकपा माले और हिन्दू युवा वाहिनी भारत के अध्यक्ष सुनील सिंह ने भी समर्थन दिया है. मुनियाद फैक्टर बदौलत यहां गठबंधन बीजेपी से जबरदस्त मुकाबला करती दिख रही है.

प्रत्याशी
बीजेपी – रवि किशन शुक्ला
सपा-बसपा गठबंधन – रामभुआल निषाद
कांग्रेस – मधुसूदन त्रिपाठी

मतदाता – 1976801
पुरुष – 1081325
महिला – 895300
थर्ड जेंडर – 176

विधानसभावार मतदाता
शहर – 444272
ग्रामीण – 404444
सहजनवां – 363266
कैंपियरगंज – 369490
पिपराइच – 393266

-अनुमानित जातीय समीकरण
सवर्ण – 6 लाख, ओबीसी – 9 लाख (निषाद 3 लाख, यादव 2.5 लाख), दलित – 2.54 लाख, मुस्लिम 2 लाख

लोकसभा उपचुनाव 2018 में मतदान प्रतिशत
1. गोरखपुर शहर – 37.76
2. कैंम्पियरगंज – 49.43
3. पिपराइच – 52.24
4. गोरखपुर ग्रामीण – 47.74
5. सहजनवां – 50.07
कुल  – 47. 45 प्रतिशत

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में  मतदान प्रतिशत
1. गोरखपुर शहर – 48.80 
2. पिपराइच में 59.26
3. कैम्पियरगंज में 54.67
4. गोरखपुर ग्रामीण में 53.98
5. सहजनवां – 54.75 
कुल – 54.64 प्रतिशत 

Related posts