स्वास्थ्य

देवरिया में मिशन इंद्रधनुष अभियान दो का हुआ शुभारंभ

– छूटे 1897 बच्चों व 401 गर्भवती का होगा टीकाकरण
देवरिया।
जिला महिला अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष अभियान 2 का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शिव शरणप्पा जीएन ने किया।
इस दौरान सीडीओ ने पहले चरण में चले टीकाकरण अभियान की शत प्रतिशत सफलता की शुभकामना देते हुए कहा कि टीकाकरण एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे हम अपने बच्चों को समस्त बीमारियों से पहले ही बचा सकते हैं। सभी गर्भवती और बच्चों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाना जरुरी है। सीएमओ डॉ डीबी शाही ने कहा कि सभी बच्चे जो टीकाकरण से छूट गए हैं उन्हें सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 में एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी के माध्यम से नजदीकी टीकाकरण सत्र पर लाकर टीका लगाया जायेगा। जनपद के मझगवां, देसई देवरिया, गौरी बाजार, महें और देवरिया अरबन में छूटे 1897 बच्चों व 401 गर्भवती को 574 सत्रों के माध्यम से टीके लगेंगे। उन्होंने बताया कि किसी के घर परिवार में कोई गर्भवती व 0 से 2 वर्ष के बच्चे जो किसी कारण टीकों से वंचित रह गए हैं, वह इस अभियान के तहत निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर टीके लगवाकर जानलेवा बीमारियों से बचाव करें।
इस अवसर पर एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद, सीएमएस माला सिन्हा, एआरओ राकेश चंद, यूनिसेफ से डॉ फहीम हसन, राजू नयन मिश्रा, हेमनरायण पांडेय, विनय कुमार मिश्रा, राकेश पांडेय, अरुण कुमार, राकेश, अर्चना सुनीता, मुकेश चंद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पहले चरण में ढाई हजार से अधिक बच्चों को लगे टीके
सीएमओ ने बताया अभियान के पहले चरण में भी ऐसे बच्चों को टीका लगाया गया जिनका टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है या एक भी टीका नहीं लगा है। पहले चरण में 2546 के सापेक्ष 2716 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। वहीँ 501 गर्भवती के सापेक्ष 555 गर्भवतियोँ का टीकाकरण किया गया।

Related posts