Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारबीडीओ पर मुसहर महिला से दुर्व्यवहार का आरोप, निलंबन नहीं होने पर...

बीडीओ पर मुसहर महिला से दुर्व्यवहार का आरोप, निलंबन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

कुशीनगर। मुसहर मंच ने मुसहर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले दुदही के खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को 28 मार्च को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया है कि आवास संबंधित समस्या को लेकर पृथ्वीपुर गाँव की सावित्री, सुनैनी,  प्रमिला,  शांति, सुमित्रा, प्रभावती, मीरा 27 मार्च को दुदही के बीडीओ से मिलने गईं थी। मुसहर मंच का आरोप है कि बीडीओ ने महिलाओं से जाति पूछी। सुनैनी द्वारा मुसहर विरादरी का बताए जाने पर वे भड़क गए। उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया, थप्पड़ चलाया और आफिस से बाहर निकाल दिया।

 

मुसहर मंच ने बीडीओ को निलंबित करने और उनके ऊपर केस दर्ज कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आन्दोलन किया जाएगा।

अधिकारियों को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मण्डल में मुसहर मंच के जिलाध्यक्ष राजू प्रसाद, कोषाध्यक्ष दुर्गा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रामवृक्ष गिरी, ब्लाक अध्यक्ष सुनैना देवी, सावित्री देवी, बालाजी प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments