समाचार

भारतीय किसान यूनियन (भानु) 12 सितम्बर को कप्तानगंज चीनी मिल गेट पर किसान पंचायत करेगी

कुशीनगर. भारतीय किसान यूनियन (भानु) 12 सितम्बर को कप्तानगंज चीनी मिल गेट पर किसान पंचायत करेगी.

यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि किसानों की समस्यायें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इनके समस्याओं का समाधान करने में देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार बिल्कुल विफल है और असहाय नजर आ रही है. जनपद कुशीनगर में प्रदेश सरकार ने बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार का कोई नया साधन सृजन नही किया जिसकी वजह से जनपद के नौजवानो में आक्रोश पैदा होता जा रहा है.

जनपद में अभी तक एक भी बन्द चीनी मिल को प्रदेश सरकार द्वारा चलवाने की घोषणा नहीं की गई जबकि किसानों द्वारा लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिए अक्टूबर 2018 से लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. जो चीनी मिलें चल रही हैं, उनके द्वारा समय से भुगतान न करने के वजह से किसान भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं.

श्री सिंह ने कहा कि इन मुद्दों के अलावा किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर यूनियन द्वारा 12 सितम्बर को किसान पंचायत कप्तानगंज चीनी मिल गेट पर किया जाएगा जिसमे गोरखपुर मंडल के पदाधिकारियों, किसानों के साथ साथ जनपद के किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

Related posts