Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारहरियाणा क्लब को हराकर बीआईजी रुड़की ने जागृति ट्रॉफी अखिल भारतीय वॉलीबाल...

हरियाणा क्लब को हराकर बीआईजी रुड़की ने जागृति ट्रॉफी अखिल भारतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता जीती

बढ़नी (सिद्धार्थ नगर). 42 वीं जागृति ट्रॉफी अखिल भारतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीआईजी रुड़की उत्तराखंड और हरियाणा क्लब के बीच खेला गया जिसमें बीआईजी रुड़की ने 25-18,25-19,25-22 से हरियाणा क्लब को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया.

विजेता टीम को 31 हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी नगर पालिका सिद्धार्थ नगर के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने प्रदान किया. उपविजेता टीम को इक्कीस हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी पचपेड़वा के चेयरमैन मंजूर आलम खान द्वारा दिया गया. मैन ऑफ द मैच बीआईजी रुड़की के ऋषभ रहे. रेफरी की भूमिका उपेंद्र सिंह,शेष नाथ कुशवाहा ने निभाई. कमेन्टर जुग्गी राम राही व स्कोरर अजय गुप्ता व अलीमुद्दीन रहे.

मैच से पूर्व जागृति क्लब के पदाधिकरियों ने आये हुए अतिथियों का माल्यर्पण कर और बैज लगाकर स्वागत किया। समापन समारोह को मुख्य अतिथि आफताब आलम उर्फ गुड्डू, यशभारती से सम्मानित मणीन्द्र मिश्र उर्फ मशाल, जमील सिद्दीकी, उग्रसेन सिंह, कस्टम अधीक्षक सपन कुमार श्रीवास्तव, कस्टम निरीक्षक डॉ सतपाल यादव, मंजूर आलम खान आदि ने संबोधित किया.

अध्यक्ष अकिल अहमद उर्फ मुन्नू भाई और आयोजन सचिव मोहम्मद इब्राहिम ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर ओमकार गुप्ता, विनय शर्मा, अय्यूब खान,हारून खान,शकील अहमद,जावेद अहमद,अब्दुल कैय्युम,जुबेदा चौधरी,जमाल अहमद,अजय गुप्ता, मुन्नू अल्वी,करम हुसैन इदरीसी,शमसाद अहमद,मास्टर अहद, राजेश दुबे आदि उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments