Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारफरेंदा में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी व्यवसाई को गोली मारी

फरेंदा में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी व्यवसाई को गोली मारी

महराजगंज. जिले के फरेंदा कस्बे में मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक ज्वेलरी व्यवसाई की को गोली मार दी. बुरी तरह घायल सराफा व्यवसाई को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है. बदमाशों ने सराफा कारोबारी से जेवर से भरा बैग छीनने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.

मिली जानकारी के अनुसार आनंदनगर मिल गेट के पास संजय वर्मा की पूजा ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी की दुकान है. वह मंगलवार की रात 9:15 बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां आए और उनके हाथ से ज्वेलरी से भरा बैग छीनने की कोशिश की. संजय वर्मा ने जब विरोध किया बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी. बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

इसके बाद बदमाश बाइक से भाग निकले. गंभीर रूप से घायल संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाएगा जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उनकी हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments