लोकसभा चुनाव 2019

भाजपा प्रत्याशी रवि किशन आज गोरखपुर आयेंगे

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फिल्म अभिनेता  रवि किशन शुक्ला आज गोरखपुर आएंगे। वह लखनऊ से होकते हुए गोरखपुर आएंगे. नका कई स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.

भजपा के मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि रविकिशन के गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करने पर सहजनवा विधानसभा एवं गोरखपुर जिले के कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे.

आज भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी के मद्देनजर भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पर एक बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव एवं लोकसभा संयोजक राम जियावन मौर्य की योजना में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला के आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन के लिए रोडमैप तैयार किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि गोरखपुर सदर लोकसभा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परम्परागत संसदीय क्षेत्र है. उनके आशीर्वाद से पार्टी के घोषित प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला को ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे हैं. ऐतिहासिक स्वागत से उनके चुनाव अभियान का आगाज होगा. उन्होंने बताया कि रविकिशन 18 अप्रैल की सुबह 7 बजे लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा चलकर 10 बजे सहजनवा,11 बजे नौसढ़ चौराहां पहुंचेंगे. यहाँ से वह ट्रांसपोर्ट नगर, गोलघर काली मंदिर होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुँचकर गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन,पूजन,अर्चन करेंगे. इसके पश्चात दिन में 1बजे भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज में उनका सामूहिक रूप से परिचय, स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक राम जियावन मौर्य क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी, सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts