Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारलक्ष्मीगंज चीनी मिल को चलाने के लिए भाकियू (भानु) का धरना प्रदर्शन...

लक्ष्मीगंज चीनी मिल को चलाने के लिए भाकियू (भानु) का धरना प्रदर्शन जारी

कुशीनगर. लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह की अगुवाई में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन सोमवार को सातवें  दिन भी जारी रहा.

सातवें दिन के धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता निजामुद्दीन और संचालन हरि जी ने किया. यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया की लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिए हम लगातार शासन प्रशासन से मांग कर रहे लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मिल चलवाने के लिए घोषणा नही करती है तब तक हमारा यह धरना-प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.

इस मौके पर रामशीष, छेदी, हरी, जोखन कुशवाहा, जगदीश राजभर, मैना देवी, गुंजा देवी,बुधिया देवी, सुमित्रा देवी, भोरिक यादव,चेतई प्रसाद,भोरिक यादव, जवाहर प्रसाद,धर्मा देवी,सोनमती देवी,अतवारी देवी,हैरुन निशा, मुवली देवी, बदामी देवी,समसुन नेशा, बासमती,गुलाइची देवी के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments