Friday, March 31, 2023
Homeसमाचारपुस्तक ‘ आई प्रामिस यू माय फादर : ए मेमायर ’...

पुस्तक ‘ आई प्रामिस यू माय फादर : ए मेमायर ’ का विमोचन

गोरखपुर । मोहद्दीपुर स्थित होटल रैडिशन ब्लू में आज एक कार्यक्रम में सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ सीमा शेखर द्वारा लिखे गये पुस्तक ‘ I Promise you my father : A memoir ‘ का विमोचन हुआ. मुख्य अतिथि डा. अशोक प्रसाद ने पुस्तक का विमोचन किया.

इस मौके पर प्रो . वीपी सिंह (अध्यक्ष अंगेजी विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय)प, प्रो. विनोद सोलंकी (पूर्व अध्यक्ष अंगेजी विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर), अंजू चौधरी (अध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश), रीना त्रिपाठी (वरिष्ठ समाजसेविका),  उद्यगपति श्रवण जालान , विनोद जालान, डा.वजा़हत करीम ,सेंट ऐन्डयूज़ के प्राचार्य रेव . डॉ जेके लाल , डॉ शेखर वर्मा (विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग), इंजी.आशुतोष मिश्र (गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय, स्कूल ऑफ़ नर्सिग गंगोत्री देवी) आदि उपस्थित थे.

इस पुस्तक में लेखिका डां सीमा शेखर ने अपने पिता के 90 वर्ष की प्रेरणा दायक जीवन यात्रा का वर्णन किया है .

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments