Monday, March 27, 2023

Notice: Array to string conversion in /home/gorakhpurnewslin/public_html/wp-includes/shortcodes.php on line 356
Homeनगर विधायक ने लोहिया एन्क्लेव को कोरोना अस्पताल बनाने पर आपत्ति की,...
Array

नगर विधायक ने लोहिया एन्क्लेव को कोरोना अस्पताल बनाने पर आपत्ति की, एम्स परिसर में बनाने का सुझाव दिया

गोरखपुर। नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने आज प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह तथा दोनों विभागों के अपर मुख्य सचिवों क्रमशः रजनीश दूबे एवं अमित मोहन प्रसाद से बात की और कोरोना के हर नार्मल मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने तथा लोहिया एन्क्लेव जैसी आवासीय कालोनियों को कोरोना – अस्पताल बनाने पर आपत्ति जताई है। एम्स के एक हिस्से को कोरोना अस्पताल बनाने का सुझाव देते हुए उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।

नगर विधायक का कहना है कि कोरोना के 80 % मरीजों को किसी स्पेशिफिक दवा की न तो जरूरत नहीं होती है और न ही कोई दवा उपलब्ध ही है। यदि ऐसे मरीजों के घर में एक अतिरिक्त कमरा है तो उनका इलाज सफलता के साथ उनके घरों में ही किया जा सकता है। इससे मरीज को भी ठीक से भोजन मिल सकेगा और परिवार भी अनावश्यक तनाव में नहीं जायेगा।

उन्होंने कहा कि हर मरीज को भर्ती करने से समस्या पैदा हो रही है। मरीज को लगता है कि वह सीरियस है, तभी भर्ती किया गया है इसलिए उसे दवा मिलनी चाहिए। जब ऐसा नहीं होता है तो वह जनप्रतिनिधियों को फोन करके मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप लगाता है और शासन की छवि प्रभावित होती है। इन्ही नार्मल मरीजों में से जब स्वाभाविक रूप से कुछ को बीमारी बढती है तो, परिजनों में आक्रोश आता है कि यदि ठीक से इलाज किया जाता तो बीमारी नहीं बढ़ती।

नगर विधायक ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस बात के लिए सक्षम हैं कि जो मरीज घर पर हों, उनकी नेटवर्किग कर दें और यदि किसी को कोई अन्य लक्षण मिलते हैं तो उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दें।

उन्होंने कहा ki मेडिकल कॉलेज डाक्टरों के भी काम करने की सीमा होती है और अब तो वहाँ सभी बेड भर चुके हैं और स्थानीय प्रशासन स्पोर्ट्स कालेज तथा लोहिया एन्क्लेव को कोविड  अस्पताल में बदल रहा है। वहाँ किस प्रकार की ऐसी अतिरिक्त सुविधा मरीज पा सकेगे जो घरों में नहीं मिल सकती है। इससे तो बहुत बेहतर रहा होता कि एम्स का इनडोर चिकित्साशास्त्र बनकर तैयार है और वंहा पर्याप्त चिकित्सक भी है। एम्स के ही एक हिस्से को सरकार कोरोना वार्ड में बदलने पर विचार करती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments