Wednesday, March 22, 2023
Homeसमाचारसीएम ने राजघाट पर बन रहे घाट का निरीक्षण किया

सीएम ने राजघाट पर बन रहे घाट का निरीक्षण किया

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 जुलाई को सिंचाई एंव जल संसाधन विभाग द्वारा राजघाट पर 1869.71 लाख की लागत से बनाए जा रहे 100 मीटर लम्बे और 78 मीटर चौड़े घाट का निरीक्षण किया.

इस परियोजना की कार्यदायी संस्था ड्रेनेज खण्ड है. इसका निर्माण 9 मार्च 2019 से प्रारम्भ हुआ है तथा 31 मार्च 2020 तक यह कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि शमसान घाट पर शेड बनाने के साथ साथ चबूतरे का निर्माण किया जाये ताकि दाह संस्कार में लोगों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.

 

 

इस अवसर पर महापौर सीमापौर सीताराम जायसवाल, महिला आयोग उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लीकर, जिलाधिकारी के0विजयेन्द्र पाण्डियन, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह सहित बाढ़ खण्ड के अभियंता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments