समाचार

गुआक्टा की बैठक में कुलपति की निंदा, हटाने के लिए आंदोलन करने पर विचार

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (गुआक्टा) की सोमवार को हुई बैठक में गुआक्टा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की नोटिस देने के लिए कुलपति प्रो राजेश सिंह की निंदा और भर्त्सना की गई। बैठक में शिक्षक नेताओं ने कुलपति हटाओ आंदोलन चलाने, कुलाधिपति को पत्र लिखकर कुलपति के कार्यों की जांच कराने की बात कही।

आनलाइन मोड में हुई इस बैठक मेें गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर की जिला इकाइयों के अध्यक्ष, मंत्री, महाविद्यालय शिक्षक संघों के अध्यक्ष, मंत्री के अलावा गुआक्टा की कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए।

बैठक में गुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष डा. एसएन शर्मा ने कहा कि गुआक्टा पदाधिकारियों के साथ इस तरह की व्यवहार की हमने कल्पना तक नहीं की थी। कुलपति एक्ट, नियम, परिनियम किसी को नहीं मानते। कुलपति ने महाविद्याललय शिक्षकों के शोध निर्देशक बनने और उनके प्रोन्नति का रास्ता रोक रखा है। हमें इसके खिलाफ जोरदार संघर्ष करना होगा।

बैठक में शिक्षक नेताओं ने कुलाधिपति को पत्र लिखने, कुलपति हटाओ आंदोलन चलाने की बात कही। सभी ने एक स्वर से कुलपति द्वारा गुआक्टा पदाधिकारियों के साथ किए गए व्यवहार और उनके खिलाफ कार्यवाही की नोटिस दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की।

बैठक में देवरिया जिले के महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विनय रावत, महामंत्री डॉ वाचस्पति द्विवेदी, डॉ विवेक मिश्र, रामजी सहाय पीजी कालेज के शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह, डॉ मनीष कुमार, मदन मोहन मालवीय पीजी कालज मठलार के डॉ  प्रमोद कुमार कुशवाहा, गुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार राय, बुद्ध पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ अमृतांशु शुक्ल, कुशीनगर जिले के महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ रवि प्रकाश पांडेय, बीआरडी पीजी कालेज बरहज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र, गोरखपुर जनपद के महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र आनंद, महामंत्री डॉ राम चेत यादव,संयुक्त मंत्री डॉ राकेश प्रताप सिंह, सेंट एंडयूज महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ सुशील राय, डॉ जेएन पांडेय, डॉ विजय प्रताप श्रीवास्तव, बुद्ध पीजी कालेज के डॉ निरंकार राम त्रिपाठी, डॉ अखिल तिवारी, गुआक्टा की उपाध्यक्ष डॉ सीमा त्रिपाठी, गुआक्टा की कार्यकारिणी के सदस्य डॉ लोकेश त्रिपाठी, डॉ रवीन्द्र गौतम, डॉ अनूप श्रीवास्तव, डॉ अनूप पटेल, डॉ जेपी जायसवाल, डॉ केपी चौरसिया, डॉ राकेश कुमार, डॉ अरूण कुमार गुप्ता, डॉ मनोज सिंह, डॉ अरूण कुमार त्रिपाठी, डॉ योगेन्द्र तिवारी, डॉ त्रिपुरेश त्रिपाठी, डॉ  विवेक शाही, डॉ  संतोष कुमार त्रिपाठी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ  शतुध्न सिंह, डॉ  दिनेश शर्मा, डॉ  सुरेन्द्र चैहान आदि शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता गुआक्टा के अध्यक्ष डॉ केडी तिवारी और संचालन डॉ धीरेन्द्र सिंह ने किया।

Related posts