Wednesday, May 31, 2023

Notice: Array to string conversion in /home/gorakhpurnewslin/public_html/wp-includes/shortcodes.php on line 356
Homeकांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों की तैयारी शुरू की, हर सीट से आवेदन...
Array

कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों की तैयारी शुरू की, हर सीट से आवेदन लेने के लिए बनाई हाई पॉवर कमेटी

लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में आठ विधान सभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनावी तैयारी के तहत हर सीट से आवेदन लेने हेतु एक हाई पॉवर कमेटी का गठन किया गया है। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में बनी कमेटी ही अंत में टिकट फाइनल करके उनकी घोषणा करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज उपरोक्त कमेटियों का गठन किया। नौगवां सादात (अमरोहा), बुलंदशहर, टुंडला (फिरोजाबाद), स्वार (रामपुर), बांगरमऊ (उन्नाव), घाटमपुर (कानपुर देहात), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट पर उपचुनाव होने है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि घाटमपुर(सु0) सीट की जिम्मेदारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व मंत्री आर0के0 चैधरी एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश दीक्षित को दी गयी है। मल्हनी सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व विधायक राम जियावन तथा पार्टी के महासचिव मकसूद खान को सौंपी गयी है। देवरिया सदर सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक नदीम जावेद, पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान व पार्टी के महासचिव विश्वविजय सिंह को दी गयी है।

बांगरमऊ सीट की जिम्मेदारी कानपुर कैण्ट से विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुहैल अख्तर अंसारी, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी और पार्टी के महासचिव विवेकानन्द पाठक को सौंपी गयी है। टूण्डला विधानसभा की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री दीपक कुमार और प्रदेश महासचिव बदरूद्दीन कुरैशी को दी गयी है। नौगवां सादात की जिम्मेदारी पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन, विधायक नरेश सैनी, प्रदेश महासचिव अली यूसुफ अली को सौंपी गयी है। बुलन्दशहर की जिम्मेदारी पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, विधायक मसूद अख्तर, कांग्रेस महासचिव विदित चैधरी तथा रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल गंगवार तथा कांग्रेस महासचिव ब्रम्हस्वरूप सागर को सौंपी गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments