Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारराज्यनैनी जेल में बंद छात्र नेताओं से मिले कांग्रेस उपाध्यक्ष और महासचिव

नैनी जेल में बंद छात्र नेताओं से मिले कांग्रेस उपाध्यक्ष और महासचिव

प्रयागराज . सरकार द्वारा छात्रसंघ भंग कर छात्रपरिषद बनाने के विरोध में आन्दोलन करने पर जेल में बंद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य  नेताओं से 21 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी एवं प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह मिले.

दोनों नेताओं के साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता भी थे. नैनी सेंट्रल जेल में छात्र नेताओं से मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूरी पार्टी आपके साथ है.

प्रतिनिधिमंडल ने छात्रपरिषद के लिये सरकार द्वारा घोषित चुनाव में विश्वविद्यालय के 36 हजार छात्रों द्वारा प्रसासन के दबाव के बावजूद चुनाव में भाग न लेने पर बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों में लोकतंत्र को कुचलकर छात्रों- नौजवानों के आवाज को दबाने में लगी इस सरकार के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. कांग्रेस पार्टी छात्रों-नौजवानों के साथ खड़ी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments