समाचार

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री से मिलीं संविदा एएनएम, आश्वासन मिला

गोरखपुर. रिक्त पदों पर समायोजित कर नियमित करने और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहीं संविदा एएनएम ने सांसदों, विधायकों, मंत्रियों को ज्ञापन देने का अभियान चला रखा है. संविदा एएनएम संघ से जुड़ीं एएनएम अपने -अपने जिलों में विधायक,सांसद और मंत्रियों से मिलकर ज्ञापन दे रही हैं और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव डालने के लिए कह रही हैं.

अपने इस अभियान के तहत एएनएम संघ ने सिद्दार्थनगर के दौरे पर आये उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल से मिलकर ज्ञापन दिया. दोनों मंत्रियों ने मांग पूरा करने का आश्वासन दिया.

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि नियमित पदों पर संविदा एएनएम की नियुक्ति के लिए सरकार जल्द निर्णय लेगी.

संविदा एएनएम संघ का मांग पत्र

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री  शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोकप्रिय सरकार है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी लोकप्रिय हैं वह आपकी समस्या का समाधान करेंगे. मै उनसे सभी संविदा ए एन एम को नियमित पदों पर समायोजित करने के लिए सिफारिश करूँगा.

एएनएम ने खलीलाबाद के सांसद शरद त्रिपाठी और खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी को भी ज्ञापन दिया.

Related posts