कोविड-19: गोरखपुर में सीएमओ सहित 189 लोग पाजिटिव मिले, महराजगंज में आंकड़ा एक हजार पार

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में आज 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 189 नए केस सामने आए। कोविड-19 से संक्रमित होने वालों में गोरखपुर के सीएमओ भी शामिल हैं। इसके अलावा एक स्कूल के प्रबंधक व एक नगर शिक्षा अधिकारी भी संक्रमित हुए हैं। इस दौरान चार लोगों की मौत भी हो गयी।

अगस्त माह में भी जुलाई माह की तरफ गोरखपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण के अत्यधिक केस मिल रहे हैं। छह अगस्त को 189 नए केस के साथ जिले में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 2983 हो गए हैं। अब तक 991 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 1367 एक्टिव केस हैं। अब तक 68 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

महराजगंज जिले में आज 47 नए केस सामने आए। पिछले 24 घंटे में पुलिस लाइंस से 8 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाए गए है। एआरटीओ आफिस से भी एक व्यक्ति पाजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ जिले में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा एक हजार पार कर 1021 तक पहुंच गया। आज 25 व्यक्ति डिस्चार्ज भी हुए। अब तक कुल 503 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए हैं। महराजगंज जिले में कोविड-19 संक्रमण से दस व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। महराजगंज में अब तक कुल 19401 जांच हुई है।