गोरखपुर जिले में 24 घंटे कोविड-19 के रिकार्ड 420 केस आए, छह की मौत

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 24 घंटे में 420 नए केस रिपोर्ट हुए और छह लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही जिले में कोविड-19 के केस 11961 हो गए है।
बुधवार को 420 केस का रिपोर्ट होना एक रिकार्ड था। इसके पूर्व 24 घंटे में इतने केस रिपोर्ट नहीं हुए थे। गोरखपुर जिले में अभी भी 3106 एक्टिव केस है जबकि इस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 151 हो गयी है।

बुधवार को शाहपुर क्षेत्र में 73, गोरखनाथ और कैंट क्षेत्र में 70-70, कोतवाली क्षेत्र में 22, गुलहरिया में पांच, तिवारीपुर में दो, चिलुवाताल में चार और राजघाट में 11 केस सामने आए।
दीवानी न्यायालय को कोरोना संक्रमण के कारण 11 सितम्बर तक सील कर दिया गया है।

बुधवार को संक्रमित पाए गए लोगों में बीआरडी मेडिकल कालेज के दो डाॅक्टर, निजी अस्पताल के दो डाॅक्टर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक चिकित्सक शािमल हैं। इसके अलावा जिला जेल में छह और अस्थायी जेल में 13 लोग कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण के मामले रेलवे अस्पताल, कमिश्नर कार्यालय, फर्टिलाइजर, एम्स में रिपोर्ट हुए हैं।