Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारभाकपा माले ने 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में पीएम का पुतला...

भाकपा माले ने 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में पीएम का पुतला फूंका

गोरखपुर. भाकपा माले ने 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में 31 जनवरी को गोरखपुर मेंराष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. भाकपा माले की उरुवा, बांसगांव इकाई ने माल्हनपार में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका व सभा की.

 पुतला फूंकने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए। वक्ताओं ने कहा नरेंद्र मोदी सरकार 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को लागू कर, विश्वविद्यालयों में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण को सुनियोजित तरीक़े से समाप्त कर रही है। देश मे आज़ादी के बाद ही आरक्षण की व्यवस्था लागू हो गई थी, लेकिन विश्वविद्यालयों में इसे लागू कराने के लिए बहुत सी लड़ाईयां, दलितों, पिछड़ो आदिवासियों ने लड़ी तब जाकर कई सालों बाद विश्वविद्यालय में आरक्षण लागू हो पाया। आज जब आरक्षण से दलित, आदिवासी, पिछड़े समाज का थोड़ा बहुत प्रतिनिधित्व विश्वविद्यालयों में सुनिश्चित हो पा रहा है। तब यह सरकार 13 प्वाईंट रोस्टर लाकर दलित, पिछड़ा, आदिवासी समाज के हक को मार रही है।

भाकपा माले के प्रितिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि 13 प्वाईंट रोस्टर प्रणाली लागू कर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आरक्षण को खत्म करने की साजिश पर रोक लगया जाए और विश्वविद्यालयों में 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली की व्यवस्था को कानून बना विश्वविद्यालयों में लागू किया जाए तथा 10 % आर्थिक आरक्षण जैसे फैसलों को वापस लिया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले कर्यालय सचिव, हरिद्वार प्रसाद, सुजीत सोनू, विनोद भरद्वाज, जयप्रकाश यादव शामिल थे. पुतला दहन में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंह, खेत मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष श्याम चरन, तसामूल, डीएन पांडेय, नन्हें, विश्वनाथ, राम मंदिर, विशुनदेव, बासमती, गाना देवी, राम नयन गौड़, बृजलाल, अविनाश, सुमित कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments