समाचार

भारत बंद के समर्थन में भाकपा ने जुलूस निकाला, सभा की

कुशीनगर। किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 27 सितंबर को भारत बंद के समर्थन में जोकवा बाजार में मार्च निकाला और जनसभा की।

जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री कामरेड मोहन प्रसाद गोंड ने कहा कि यह सरकार कारपोरेट घरानों के हित में काम कर रही है। दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों के द्वारा लगभग 10 महीने से आंदोलन चल रहा है। इस दौरान सात सौ अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। इसकी जिम्मेदार मोदी सरकार की है। उन्होंने कहा कि बिजली अध्यादेश संसोधन अधिनियम 2020 तत्काल वापस हो, बिजली बिल माफ हो। उत्तर प्रदेश सरकार किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, नौजवान-छात्र विरोधी है और व्यापार विरोधी है। इस सरकार में आए दिन हत्या, लूट, डकैती, राहजनी, बलात्कार हो रहे हैं। जनता त्रस्त है।

कामरेड इस्लाम अंसारी ने कहा कि बढे हुए पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि वापस हो, बिजली कटौती बंद हो और जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए। जिले के अंदर तमाम जर्जर सड़कें हैं उसका निर्माण कराया जाए। सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है उस पर रोक लगाई जाए।

किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड समसुद्दीन अंसारी ने कहा के जिले में तमाम समाजिक कार्यकर्ताओं का पुलिस द्वारा उत्पीड़न हुआ हो रहा है। अपराध चरम सीमा पर बढ़ा हुआ है। अपराधियों का बोलबाला है। खाद -बीज बहुत महंगा हो गया है।

सभा को संबोधित करने वालों में नौजवान सभा के जिला संयोजक ब्रजेश कुमार गौड़, कामरेड रमाकांत पटेल, हरिशंकर यादव, शरीफ मंसूरी, कामरेड खलील अंसारी, निजामुद्दीन आदि के नाम प्रमुख हैं। इस दौरान सर्वेश कुमार गौड़, सचिन, रामप्रसाद, मालती देवी, मथुरा, ऐनुल हक, सगीर मंसूरी, जहरुदीन, हसन मंसूरी, रामजतन पटेल, हरी नरायन, प्रदीप यादव, हरकेश यादव, विनय गोंड आदि उपस्थित रहे।