जनपद

भाकपा के जिला सम्मेलन में बंद चीनी मिलों को चलाने की मांग उठी

कुशीनगर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 11 वां जिला सम्मेलन जिला मुख्यालय के बुद्धा पार्क में मुख्य अतिथि भाकपा के प्रदेश सचिव डा0 गिरीशचन्द्र शर्मा की उपस्थिति में हुआ.

सम्मेलन के बाद बन्द चीनी मिलों को चलवाने, दलित व अल्पसंख्यकों को फर्जी एनकाउन्टर में मारने की जाँच कराने , बकाया गन्ना मल्य का भुगतान दिलवाने , बन्द कोल्ड स्टोरेज को चालू कराने, हेड से टेल तक नहरों की सफाई करवाने, उपभोक्ताओ पर बकाया विद्युत बिल को माफ करने, राशन कार्ड में छूटे नामों को जुडवाने सहित नौ सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौपा गया.

अपने संबोधन में प्रदेश सचिव डा0 गिरीशचन्द्र शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश व देश में कानून व्यवस्था लचर हो गयी है. गरीबों को थाने से लगायत जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारी न्याय दिलाने में असफल हैं. जिम्मेदार सत्ता के चाटुकार हो गये हैं. मात्र फर्जी आकडों को दिखाकर प्रदेश सरकार अपनी ही पीठ अपने हाथ थपथपा रही है.

श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के 72 वर्षों बाद भी गरीब , लाचार , बेबस, किसान व महिलाए तथा विकलांग मूलभूत समस्याओं के लिए ब्यूरोकेसी के गिडगिडाने को मजबूर है. सत्ता पक्ष के लोग अधिकारियों की दलाली कर रहे है.

 जिले में बन्द चीनी मिलो को नही चलाये जाने से मजदूर समेत किसान परेशान है लेकिन देश के नेता कह रहे कि किसानों की दूनी हो गयी है।

सम्मेलन में कामरेड लल्लन राय, सगीर आलम, मोहन प्रसाद गौड, इस्लाम अंसारी, सुदामा यादव, समसुद्दीन अंसारी, शैलेश उपाध्याय, मतीउल्लाह, बृजेश कुमार गौड, डा0 बी के मसूरी, शमशाद अंसारी, सुरेश पटेल, अशोक यादव, आस मुहम्मद, औरंगजेब, काशिम , मुतुर्जा, मुस्तफा, नासिर हुसैन, इलाही अंसारी, शरीफ मियाॅ, सगीर मंसूरी, सफी कुरैशी, हनीफ तबारक अंसारी, मुन्नव्वर, सिकन्दर आलम, खलील, जैनुद्दीन, ग्यासुद्दीन, खुर्शेद आलम, साबिर, मंसूर अली, फुल मुहम्मद, हसन मंसूरी, गुलाम मुस्तफा, रामनरेश सिंह, हरि प्रसाद, एडवोकेट अजय राय, रविन्द्र सिंह, नथुनी गुप्ता, मदन यादव, सुदामा यादव, चन्द्रिका प्रसाद, शोभा देवी, सुमन देवी, जगरनाथ प्रसाद, महेश राजभर, मोहन प्रसाद, राजेन्द्र श्रीवास्तव, रामप्रसाद, सहदेव आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts