Friday, March 24, 2023
Homeसाहित्य - संस्कृतिजनवादी लेखक संघ का जिला सम्मेलन 10 को

जनवादी लेखक संघ का जिला सम्मेलन 10 को

गोरखपुर. जनवादी लेखक संघ की गोरखपुरइकाई का जिला सम्मेलन 10 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.३० बजे से डीएवी डिग्री कॉलेज के डॉ लालबाबू श्रीवास्तव सभागार में आयोजित किया गया है.

जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन डॉ नलिन रंजन सिंह करेंगे. खुले सत्र के बाद  ‘ गोरख साहित्य में आम जन ‘ पर बातचीत होगी, इस सत्र के प्रस्तोता डॉ नलिन रंजन सिंह होंगे, अध्यक्षता प्रो रामदेव शुक्ल करेंगे.

दोपहर 2.30 कविता सत्र होगा जिसकी अध्यक्षता महेश अश्क करेंगे. इस सत्र में वेद प्रकाश, शरदचन्द्र श्रीवास्तव, गौरव पाण्डेय, सुरेश चन्द, संजय आर्य, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार आदि काव्य पाठ करेंगे . इसके बाद सांगठनिक सत्र  होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments