Sunday, March 26, 2023

Notice: Array to string conversion in /home/gorakhpurnewslin/public_html/wp-includes/shortcodes.php on line 356
Homeआकाशीय बिजली गिरने से किसान व उसकी गाय की जान गई
Array

आकाशीय बिजली गिरने से किसान व उसकी गाय की जान गई

देवरिया। मंगलवार की दोपहर मदनपुर थानाक्षेत्र के महेन गांव निवासी एक किसान और उसकी गाय की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

महेन निवासी 55 वर्षीय बलराज प्रजापति मंगलवार की दोपहर गाय चराने गांव के सटे राप्ती नदी की ओर गए थे। गाय चरने के दौरान नदी के दलदल में फंस गई। बलराज गाय को दलदल से निकालने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक बारिश शुरु हुई और उनके उपर आकाशीय बिजली आ गिरी। घटना में गाय व किसान बलराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर गांव वाले पहुंचे और घरवालों को सूचना दी।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। तहसीलदार बरहज बंशराज राम का कहना है घटना की जांच कराकर मृतक किसान के परिजनों को सभी सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments