पर्यावरण

विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर वेबिनार को सम्बोधित करेंगे पर्यावरणविद माइक एच पाण्डेय 

गोरखपुर। विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर प्रख्यात पर्यावरण विद माइक हरिगोविंद पाण्डेय बुधवार को वेबिनार को संबोधित करेंगे। वेबिनार का आयोजन अपराह्न 2 बजे से होगा जिसमे शहर के वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमी भी शामिल होंगे। इसी दिन वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, हेरिटेज फाउंडेशन एवं हेरिटेज एवियंस के संयुक्त तत्वावधान में नेचर वॉक एवं बर्डवॉच भी आयोजित होगा।

डीएफओ गोरखपुर वन प्रभाग विकास यादव ने बताया कि विश्व आर्द्रभूमि दिवस उल्लास के साथ बुधवार को मनेगा। अपराह्न दो बजे लगातार तीन बार ग्रीन आस्कर अवार्ड से सम्मानित प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं फिल्म निर्माता माइक हरिगोविंद पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि बेविनार को संबोधित करेंगे। वे वेटलैंड संरक्षण की महती आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे। इसके पूर्व सोशल डिस्टेसिंग के साथ शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान गोरखपुर के वेटलैंड एरिया में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक नेचर वॉक एवं बर्डवॉच आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में वन्यजीव, वन पर्यावरण प्रेमी एवं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस बार के वेटलैंड दिवस की थीम,‘वेटलैंड एक्शन फॉर पिपुल एण्ड नेचर’ है। इस कार्यक्रम के जरिए शहरवासियों को आद्रभूमियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने की कोशिश है ताकि जनसहभागिता से आद्रभूमि संरक्षण का आंदोलन तेज हो। हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र कुमार मिश्र, संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, हेरिटेज एवियंस के संयोजक वाइल्ड लाइफ फोटोग्रार आर्किटेक्ट अनुपम अग्रवाल, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धीरज सिंह, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी ने भी शहरवासियों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आए एवं आद्रभूमि संरक्षण का संकल्प लें।

Related posts