समाचार

अपने हक के लिए आवाज उठायें खेत मजदूर : सुभाषिनी अली

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कसया तहसील पर खेत मजदूर पंचायत का आयोजन किया जिसे मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व सांसद एवं माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली ने संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी खेत मजदूरों की हालत बद से बदतर है। महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। इससे सबसे अधिक प्रभावित गरीब खेत मजदूर हुआ है। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को मजदूर विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि सबसे अधिक अशिक्षा, पिछड़ापन तथा गरीबी खेत मजदूरों के हिस्से में है। उन्होंने कहा कि जब तक मजदूर अपनी आवाज नहीं उठाएंगे तब तक उनका कोई सुनने वाला नहीं है।

पंचायत के बाद आठ  सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन में पवन कुमार, अयोध्या लाल श्रीवास्तव, विभूति प्रसाद चौहान, सतीश कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, दुर्गा प्रसाद यादव, कलामुद्दीन, रामेश्वर सिंह, लालू प्रसाद यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।