समाचार

लक्ष्मीगंज चीनी मिल को चलवाने की मांग को लेकर 15 दिन से धरना दे रहे हैं किसान 

कुशीनगर। लक्ष्मीगंज चीनी मिल को चलवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) का धरना जारी है। चीनी मिल गेट पर चल रहे धरने ने सोमवार को 15 दिन पूरा कर लिया।

धरने को संबोधित करते हुए भाकियू (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने कहा कि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने की हमारी मांग को सरकार अनसुनी कर रही है। इस बहरी सरकार को जगाने के लिए किसान तैयार हैं।

यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद ने कहा कि सरकार जब तक लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलाने की घोषणा नहीं करती है धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर रामाधार यादव, धीरज, सरल मियां , रामसुभग यादव, रामशीष यादव,कोदई, नियामत,सकीम, इसरावती देवी, दुखहरण, श्याम लाल, जीतई, बल्लम, सुदामी देवी,मराछि देवी, श्रीजावती देवी, सुन्नर, हरि यादव, बिन्दु देवी, रामअधार, मुबारक अली, रामनरेश, जीतई, निठुरी, मुन्नी लाल आदि उपस्थित थे।

Related posts