समाचार

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग में जलीय जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए होगा पांच दिवसीय प्रशिक्षण

महराजगंज। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के जलीय जीव जंतुओं के संरक्षण, संवर्धन के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इसके लिए प्रशिक्षण देने वाली टीम ने रविवार को सोहगीबरवा के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया।

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि कि टर्टल सर्वाइवल एलायंस (टीएसए) एवं वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

15 मार्च से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए अभी तक आठ लोगों ने आवेदन किया है। अभी और भी आवेदन आने वाले हैं। प्रशिक्षण 19 मार्च तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि टीम में शामिल टीएसए के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डाक्टर अपूर्व राय, कोआर्डिनेटर भास्कर दीक्षित व एडमिनिस्ट्रेशन आफिसर रश्मि श्रीवास्तव ने गंडक नदी पर टेलफाल, दर्जीनिया ताल, सिगरहना ताल को भी देखा। प्रशिक्षण के दौरान लोगों को रूकने की व्यवस्था देईभार, कुसमहवा, मधवलिया डाक बंगले में होगी ।

Related posts