समाचार

24 नवम्बर से दिल्ली- कुशीनगर व 18 दिसम्बर को मुंबई से शुरू हो जायेगी उड़ान सेवा-ज्योतिरादित्य सिंधिया

कुशीनगर। कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 24 नवम्बर से दिल्ली और 18 दिसम्बर से मुंबई के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जायेगी। इसके बाद इसे देश की आर्थिक राजधानी कोलकाता से भी उड़ान सेवा के जरिये जोड़ा जायेगा। जल्द ही यहां दूसरी नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी कार्य शुरू हो जाएगा।

यह बातें नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय कही। उन्होंने कहा कि बुद्ध से जुड़े सभी आठ स्थलों को एयर कनेक्टिविटी से जल्द जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली लोकप्रिय सरकार ने विश्व युद्ध में एयरस्ट्रिप के रूप में स्थापित हुए इस हवाईअड्डे को दो साल के भीतर के 260 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट को विकसित कर उड़ान शुरू कर देने का कीर्तिमान स्थापित किया है। यूपी में यह 9वां हवाईअड्डा है। जल्द में प्रदेश में 17 हवाई अड्डे हो जायेंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 74 हवाईअड्डों से संख्या बढ़ाकर 128 कर दी। सात सालों में देश को 54 नए हवाईअड्डे देने का कार्य सरकार ने कर इतिहास रचा है।