समाचार

गोरखपुर विश्वविद्यालय के काॅमर्स डिपार्टमेंट के पूर्व एचओडी प्रो. इरशाद अहमद अंसारी नहीं रहे

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के काॅमर्स डिपार्टमेंट के पूर्व एचओडी एवं एमबीए के डायरेक्टर  प्रोफेसर इरशाद अहमद अंसारी (78) वर्षीय का शनिवार की रात अचानक निधन हो गया।

प्रो. इरशाद अहमद अंसारी  के सुपु़त्र इस्लामिया काॅलेज ऑफ  काॅमर्स के प्राचार्य डा.शाहिद जमाल अंसारी ने बताया कि प्रो.इरशाद वर्ष 1967 में गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बतौर लेक्चरर के पद पर ज्वाॅइन किए। वे वर्ष 2000 से 2008 तक काॅमर्स डिपार्टमेंट में बतौर एचओडी रहे। साथ ही एमबीए डिमापर्टमेंट के डायरेक्टर वर्ष 2000 से 2008 तक रहे। वर्ष 2008 में सेवानिवृत हुए।

उनकी प्रारम्भिक शिक्षा मऊ मे हुई। स्नातक एवं स्नातकोत्तर अलीगढ़ मुस्लिम यूर्निवसिटी से हुई।  इस्लामिया काॅलेज ऑफ काॅमर्स के फाउडंर मैनेजर हाजी शरीफ ने बताया कि प्रो. इरशाद से हमारा संबंध 40 वर्षों से भी अधिक का है। वे शिक्षा के माध्यम से समाज को संवारने की कोशिश करते रहते थे। उन्हीं की सोच का नतीजा रहा कि गोरखपुर में पहला डिग्री काॅलेज काॅमर्स विषय का ‘इस्लामिया काॅलेज आॅफ काॅमर्स’ की बुनियाद रखी।  परिवार में एक पुत्र एवं 4 पुत्रियां है।

प्रोफेसर इरशाद अहमद अंसारी के निधन पर आज इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एक शोक सभा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हुये आयोजित की गई व दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई तथा आज महाविद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया।

शोक सभा को संबोधित करते हुऐ महाविद्यालय के प्रबंधक हाजी शरीफ़ अहमद ने कहा की प्रोफेसर अंसारी का महाविद्यालय के स्थापना में अहम योगदान रहा है, महाविद्यालय का नाम इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स उन्ही के द्वारा प्रस्तावित किया गया था। उनकी मृत्यु से महाविद्यालय परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है जिसकी पूर्ति कर पाना संभव नहीं है। प्रोफेसर अंसारी शिक्षाविद के साथ ही एक नेक व धार्मिक व्यक्ति थे।

शोक सभा मे मुख्य रूप से महाविद्यालय के डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ अदील अहमद, डॉ जावेद अहमद, डॉ आरिफ़ हुसैन रिज़वी, डॉ देवनाथ मिश्रा, डॉ विश्वजीत सिंह, डॉ परमात्मा यादव, डॉ सतेन्द्र कुमार पांडेय, डॉ आनन्द कुमार द्विवेदी,डॉ नितिन कुमार बख्शी, डॉ केदारनाथ सिंह, डॉ राकेश तिवारी, डॉ आलोक कुमार , डॉ विनोद कुमार, डॉ रामशंकर सिंह यादव, डॉ वी.के.पाठक, डॉ उमेश कुमार, डॉ राहुल सिंह, शरजील लारी, अनुपम, आयशा एखलख, मंजुला यादव, शैयद नाज़िया, तनवीर फात्मा, सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts