Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारसीएए-एनआरसी के खिलाफ सत्याग्रह करने जा रहे पूर्व सांसद आस मोहम्मद पत्नी...

सीएए-एनआरसी के खिलाफ सत्याग्रह करने जा रहे पूर्व सांसद आस मोहम्मद पत्नी सहित हिरासत में

देवरिया. पूर्व राज्यसभा सांसद आस मोहम्मद और उनकी पत्नी आसमा खातून को सलेमपुर पुलिस ने आज सुबह उनके आवास से हिरासत में ले लिया. दोनों हाथ में संविधान लिए सीएए और एनआरसी के खिलाफ जिला मुख्यालय देवरिया स्थित सुभाष चौक पर एक दिवसीय सत्याग्रह करने वाले थे.

पूर्व सांसद और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने के बाद सलेमपुर कोतवाली ले जाया गया है.

श्री अंसारी ने एक दिन पहले अपने सत्याग्रह की जानकारी लिखित रूप से उप जिलाधिकारी देवरिया को दी थी. उन्होंने कहा था की सत्याग्रहियों की संख्या सिर्फ दो रहेगी. सत्याग्रह के लिए आज सुबह जब वह देवरिया जाने के लिए सलेमपुर स्थित अपने आवास  तैयार हो रहे थे कि सलेमपुर के कोतवाल वहां पहुंचे और उन्हें पत्नी सहित हिरासत में ले लिया. दोनों को सलेमपुर कोतवाली में रखा गया है. आस मोहम्मद अंसारी को हिरासत में लिए जाने की सुचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता चतुरानन ओझा, अरविन्द गिरी आदि उनसे मिलने सलेमपुर कोतवाली पहुंचे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments