Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारखलीलाबाद -मुखलिसपुर रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास तीन युवकों के शव...

खलीलाबाद -मुखलिसपुर रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास तीन युवकों के शव मिले, हत्या की आशंका

गोरखपुर. संतकबीर नगर जिला मुख्यालय खलीलाबाद में खलीलाबाद -मुखलिसपुर रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास सड़क किनारे तीन युवकों का शव मिला है. शवों की स्थिति को देखकर लग रहा है कि उनकी हत्या कर शव यहाँ फेक दिया गया है.

शव रेल पटरी से करीब 15 फिट उत्तर तरफ झाड़ी में अलग-अलग पड़े मिले. चेहरे पर चोट के निशान हैं और हाथ-पैर व गरदन टूटी हुई स्थिति में हैं। तीनों शवों की पहचान ओबैदुल्ला खां (22) पुत्र शमीम खां, शानू (17) पुत्र अब्दुल वहीद व बरकत अली (17) पुत्र अनवारुल हक निवासी पठान टोला के रूप में हुई है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की.

तीनों युवक सोमवार की देर शाम से गायब थे. तभी से उनकी तलाश की जा रही थी लेकिन पता नहीं चल पाया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments