Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारदेवरिया बालिका गृह कांड : गिरिजा त्रिपाठी के दामाद सहित चार गिरफ्तार

देवरिया बालिका गृह कांड : गिरिजा त्रिपाठी के दामाद सहित चार गिरफ्तार

देवरिया. देवरिया बालिका गृह कांड की जाँच कर रही एसआईटी ने सोमवार को चार और लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में बालिका गृह की संचालिका गिरिजा त्रिपाठी का दामाद संजीव त्रिपाठी भी शामिल है.

संजीव त्रिपाठी के अलावा पुलिस ने डॉ योगेन्द्र दुबे, हयात अफरोज और इंद्रहास यादव को गिरफ्तार किया है. डॉ योगेन्द्र दुबेअंशकालीन चिकित्सक के रूप में गिरिजा त्रिपाठी की संस्था में कार्य करता था. हयात अफरोज और इंद्रहास यादव भी संस्था में कार्य करते थे. एसआईटी का मानना है कि संस्था में अनियमितता व गैरकानूनी कार्यों में इन सभी की संलिप्तता है.

इसके पहले पुलिस ने गिरिजा त्रिपाठी पर बालिका गृह से एक लड़की के गायब होने के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

बस्ती के एक दम्पति ने देवरिया के डीएम से शिकायत की थी कि उसकी बेटी गिरिजा त्रिपाठी के शेल्टर होम से गायब है. डीएम ने एसडीएम सदर को इसकी जाँच सौंपी. यह लड़की 28 मार्च 2016 को बालिका गृह में लायी गई थी. जाँच के दौरान रिकार्ड देखने पर पता चला है कि लड़की को कथित तौर पर 6 मई 2016 को उनके घर वालों को सौंप दिया गया था. अब जब घर वाले यह कह रहे हैं कि लड़की को उन्हें सौंपा ही नहीं गया था. एसडीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद गिरिजा त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments