समाचार

आज से गुआक्टा का गोरखपुर विश्वविद्यालय में अनवरत धरना का ऐलान

गोरखपुर। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय संबंद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (गुआक्टा) ने आज से प्रशासनिक भवन पर अनवरत धरने का ऐलान किया है। आज धरना स्थल पर ही संघ की वृहद कार्यकारिणी की बैठक भी होगी।

गुआक्टा अध्यक्ष डॉ केडी तिवारी और महामंत्री डॉ धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के धरना स्थल पर ही वृहद कार्यकारिणी की बैठक में कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति भी बनाई जाएगी। नेताद्वय ने कहा की महाविद्यालय शिक्षकों के मान सम्मान और हक हकूक के लिए गुआक्टा कार्यकारिणी अपने सभी शिक्षक साथियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कुलपति के खिलाफ संघर्ष छेड़े हुए है। ‘  विश्वविद्यालय बचाओ और कुलपति हटाओ अभियान ‘ के तहत 30 मई को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति डॉ राजेश सिंह का घेराव कार्यक्रम सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। शिक्षकों के घेराव और तालाबंदी के डर से कुलसचिव ,मुख्य नियंता और कुलपति या तो अवकाश पर चले गये या अपने घर मे छुपे रहे।

Related posts