समाचार

गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट : विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया

गोरखपुर। दो दिवसीय गोरखपुर लिटरेरी फेस्ट के समापन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले शहर के लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। प्राइड ऑफ गोरखपुर सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वेद प्रकाश पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता बाल कृष्ण सर्राफ, उद्यमी चंद्र प्रकाश अग्रवाल, चिकित्सक डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, नाट्य लेखक नरेन्द्र देव पांडेय और कोच चंद्र विजय सिंह को मिला।

संस्थाओं को सेतु सम्मान प्रदान किया गया जिसमें कविलोक, अभियान थियेटर ग्रुप, राइटर्स अड्डा और हेरिटेज फाउंडेशन सम्मानित हुई। हेरिटेज फाउंडेशन से सम्मान ग्रहण करने के लिए संरक्षिका साहित्यकार डॉ अनीता अग्रवाल, ट्रस्टी अनिल तिवारी, नरेंद्र कुमार मिश्र, अनुपमा मिश्र, डॉ सीमा मिश्रा, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धीरज सिंह, धरोहर फोटोग्राफर डॉ संदीप श्रीवास्तव मंच पर मौजूद हुए।

इसके अलावा गोरखपुर आइकॉन अवार्ड से सैयद आसिम रउफ, सरदार जसपाल सिंह, विजय आनंद ओझा, सनी गांधी, रवि द्विवेदी, त्रिलोक रंजन, राजेश यादव, संजयन त्रिपाठी, डॉ. साजिद हुसैन अंसारी, अजीत प्रताप सिंह, नीतीश सिंह ,महेश शुक्ला (झाड़ू बाबा) सम्मानित हुए। फ्यूचर लीडर्स अवार्ड कनक हरि अग्रवाल, डॉ देवेज्य श्रीवास्तव, चारू शीला सिंह, आदर्श आदि, संदीप श्रीवास्तव, शुभेन्द्र सत्यदेव, राकेश यादव, राम निवास यादव, आदीश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र भारती, वैभव,राहुल मिश्रा, विशाल मिश्रा सम्मानित हुए।