समाचार

मणिपुर की भांति संविदा एएनएम को नियमित करे सरकार : प्रेमलता पांडेय

लखनऊ। एएनएम संविदा संघ के 20 जनपदों के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक 31 अक्टूबर को  ईको गार्डेन पार्क लखनऊ में हुई। बैठक में  100 करोड कोविद  टीकाकरण पर मानव शृंखला बनाकर खुशी जताई गई और मणिपुर की तरह संविदा एएनएम को नियमित करने की मांग की गई।

एएनएम संविदा संघ की प्रदेश संयोजक प्रेमलता पांडेय ने कहा संविदा एएनएम पर पेट परीक्षा का नियम लागू किये बिना मणिपुर की भांति नियमतीकरण की कार्यवाही कर सरकार को संविदा एएनएम का सम्मान करना चाहिए। इसी तरह  वेतन-वृद्धि, गृह जनपद ट्रांसफर की मांग पर जल्द निर्णय होना चाहिए।

बैठक में संगठनात्मक मजबूती के लिए 20 जनपद में जिला प्रभारी, जिला संयोजिका और जिलाध्यक्ष बनाये गये। जल्द ही 75 जिलो की संगठनात्मक सूची जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्टम राय, स्वाती, रंजना, प्रमिला आदि उपस्थित थे।