Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारहिन्दू युवा वाहिनी भारत के अध्यक्ष सुनील सिंह और उनके 10 सहयोगी...

हिन्दू युवा वाहिनी भारत के अध्यक्ष सुनील सिंह और उनके 10 सहयोगी 14 दिन के लिए जेल भेजे गए

गोरखपुर. हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर महामंत्री विवेक सूर्या को धमकी व गाली देने, राजघाट थाने पर हंगामा करने और अभियुक्त को छुड़ाने की कोशिश के आरोप में 31 जुलाई को गिरफ्तार किये गये हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह, भाजपा पार्षद सौरभ विश्वकर्मा, उसके भाई चन्दन विश्वकर्मा सहित 10 लोगों को अपर सिविल जज फास्ट ट्रेक ने 14 अगस्त तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

एक अगस्त को बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सुनील सिंह और अन्य आरोपियों को कचहरी में पेशी पर लाये. एसपी सिटी विनय सिंह खुद कचहरी में मौजूद थे. जज द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सभी को मंडलीय कारागार गोरखपुर ले जाया गया.

पुलिस ने सुनील सिंह और उनके सहयोगियों पर 31 जुलाई की रात दो थानों में चार केस दर्ज किये था. थाना राजघाट में मु0अ0सं0 224/18 धारा 147,149,452,352,504,506,507 भादवि में चन्दन विश्वकर्मा पुत्र राजू विश्वकर्मा निवासी मिर्जापुर थाना राजघाट,  सुनील सिंह पुत्र स्व0 रघुनाथ सिंह निवासी कूड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
इसी थाने में मु0अ0सं0 225/18 धारा 147,149,332,353,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में  सुनील सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अभिनन्द तिवारी, श्रीराम बाबू , कमलेश, चन्दन विश्वकर्मा, सुशील कुमार उर्फ सुनील कुमार, मनीष पटवा, कुलदीप और राघवेन्द्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

थाना राजघाट में मु0अ0सं0 226/18 धारा 147,148,149,307,323,341,336,427,120बी भादवि में  सुनील सिंह, चन्दन विश्वकर्मा , कमलेश, श्रीरामबाबू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments