जनपदसाहित्य - संस्कृति

‘ अंधेर नगरी ’ का मंचन 27 को

गोरखपुर, 25 जून। प्रेमचन्द साहित्य संस्थान और अलख कला समूह द्वारा प्रेमचंद पार्क में आयोजित सात दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण शिविर का समापन 27 जून की शाम को होगा। इस मौके पर नाट्य प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों द्वारा सांय 5.30 बजे प्रेमचंद पार्क के मुक्ताकाश मंच पर भारतेन्दु हरिशचन्द्र के प्रसिद्ध नाटक ‘ अंधेर नगरी ’ का मंचन किया जाएगा। इस नाटक का निर्देशन पटना से आए चर्चित रंग संस्था हिरावल के युवा रंगकर्मी संतोष झा ने किया है। यह जानकारी पे्रमचन्द साहित्य संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ 21 जून को हुआ था। इसमें 16 प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Related posts