समाचार

ईवीएम की शवयात्रा निकालकर ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध किया

गोरखपुर , 16 मार्च। ‘ ईवीएम हटाओ – देश बचाओ- लोकतंत्र बचाओ ‘  आंदोलन के क्रम में पूर्वांचल सेना ने आज ईवीएम मशीन का प्रतीकात्मक शवयात्रा निकलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चुनाव रद्द करा पेपर बैलेट से चुनाव करने की मांग की।

पूर्वांचल सैनिको ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 8 अक्टूबर 2013 को सुब्रह्मण्यम स्वामी बनाम चुनाव आयोग मामले के जजमेंट में ईवीएम मशीनों में वीवीपीएटी सिस्टम लगकर ही इसका प्रयोग करने को कहा था परंतु चुनाव आयोग ने अगले वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में बिना वीवीपीएटी के चुनाव करवाया और 4 वर्षो बाद भी 2017 के उप विधानसभा चुनाव मे कुछ चुनिन्दा जगहों पर वीवीपीएटी लगाया जो की सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की अवहेलना है।

f2b148d1-44b8-4045-8aca-ecc5781a8ca0

पूर्वांचल सेना द्वारा निकाली गई ईवीएम मशीन की ये प्रतीकात्मक शवयात्रा अम्बेडकर चौक से शुरू होकर शहर विभिन्न मार्गो से होते हुए गाँधी प्रतिमा के पास पहुचकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारी “ ईवीएम घोटाला सत्य है – चुनाव आयोग भ्रष्ट है ” , “ ईवीएम हटाओ- देश बचाओ” , “ ईवीएम धोखा है – लोकतंत्र की हत्या है ” , “ सुप्रीम कोर्ट के आदेशो का अनुपालन करो” का नारा ला रहे थे।
प्रदर्शन में पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, अमर सिंह पासवान , देवेंद्र मौर्या, राधेश्याम शेहरा , सुरेंद्र वाल्मीकि दीपक यादव, आशुतोष पासवान, सुनील पासवान, वेद प्रकाश, सोनू कुमार , विनीत पासवान, विनोद कुमार शाह, संतोष कुमार, अवधेश भारती, सुजीत गौतम, विद्यानंद, दीपक कुमार, कपिलदेव गौतम, प्रवीण कुमार गौतम, विकी भारती, सुमित गौतम, सूरज कुमार भारती, गोबिन्द भारती, सोमनाथ, सोनू सिद्धार्थ, आकाश पासवान, महावीर प्रसाद, अविनाश पासवान, महेंद्र प्रसाद , राहुल भारती, अमन खान, संकल्प दुबे, रामेश थापा, योगेंद्र प्रताप, सत्येंद्र, मंजेश, रोहित मुंशी, विजय कन्नौजिया, रोहित मुंशी, सुभाष मौर्या, रामराज भर्ती, चन्द्रिका प्रसाद , सागर पासवान, राधेश्याम निषाद, अनीस कुमार, सुरेश निषाद रवि प्रकाश, गौरव कुमार, आनंद प्रकाश राव, प्रशांत कुमार, दयानंद भारती, राम मुरारी आर्य, संदीप मझवार, सागर कुमार, शिवसागर आदि उपस्थित थे।

Related posts