समाचार

उर्दू अनुवादक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी

⁠⁠⁠निचलौल, महराजगंज. चौक थाना क्षेत्र के निचलौल चौक मार्ग स्थित ग्राम पडरी के निकट सोमवार की शाम निचलौल ब्लाक के उर्दू अनुवादक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हे सीएचसी जगदौर लाया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हे रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि उनके सीने पर गोली लगने से हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद हरकत में आयी सर्किल पुलिस सीओ के नेतृत्व में निचलौल में भी कई स्थानों पर दबिस दे कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम परसौनी निवासी जाकिर हुसैन निचलौल ब्लाक में उर्दू अनुवादक के पद पर तैनात है।सोमवार को दफ्तर का काम काज निपटाने के बाद शाम करीब 6 बजे बाईक से घर जा रहे थे कि इस बीच निचलौल चौक मार्ग स्थित ग्राम पडरी के निकट उन्हे अज्ञांत बदमाशों ने गोली मार दी।जिससे वे बाईक ले जमीन पर गिर अचेत हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मद्दत से उन्हे तत्काल सीएचसी जगदौर लाया जहां प्राथमिक उचार के बाद डाक्टरों उन्हे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।बताया जा रहा है कि गोली उनके सीने में लगी है जिसके चलते उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।इधर सूचना मिलते ही एएसपी हरिगोविन्द व सीओ सुरेन्द्र तिवारी भी घटना स्थल पर पहुंच गये और मामले की तपतीश में जुट गये।सूत्र बताते है कि घटना के तत्काल बाद निचलौल नगर के एक ईट व्यवसायी के घर सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने दबिस भी दिया।
इस सबंध में सीओ सुरेन्द्र तिवारी का कहना है कि ब्लाककर्मी को गोली लगी है मामले की तहकीकात की जा रही है।

Related posts