समाचार

गिरफ्तार कांग्रेस विधायक अजय लल्लू देवरिया जेल भेजे गए

दर्जनों ग्रामीणों ने भी विधायक के साथ गिरफ्तारी दी

तमकुहीराज (कुशीनगर)। एपी तटबन्ध को बचाने के लिए नारायणी नदी से बालू खनन का विरोध करने पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ विरवट कोन्हवालिया से गिरफ्तार किए गए विधायक अजय कुमार लल्लू को देवरिया जेल भेज गया है. उनके साथ दो दर्जन महिलाओं और दर्जनों  लोगों को जेल भेजा गया है।

जेल भेजे जाने के पूर्व विधायक व उनके समर्थकों को कई घंटे तक पटहेरवा थाने में रखा गया जहाँ उन्होंने धरना भी दिया। थाने में बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे.

सपा नेता सुरेश यादव पुलिस बस के सामने लेट गए . काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार  आंदोलनकारियों की बस को देवरिया जेल भेजा जा सका.

अजय कुमार लल्लू को अपरान्ह चार बजे गिरफ्तार किया गया था. वह ग्रामीणों के साथ  एपी तटबंध को बचाने के लिए बालू खनन का विरोध करते हुए 64 दिन से आंदोलन कर रहे थे.

अजय कुमार लल्लू ने बताया कि आज सुबह धरना स्थल पर बहुत ही गहमा गहमी रही. जिला प्रशासन मय पुलिस फोर्स के बालू खनन के स्थान पर पहुॅॅंचकर बालू खनन कराने प्रयास करने लगे. इसके विरोध में वह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर लेट गये और वाहन के जाने का विरोध करने लगे. जिला प्रशासन ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुए उन्हें घसीटकर गाड़ी में बिठा लिया.

इससे नाराज आंदोलनकारियों ने सड़क पर बााँस-बल्ली और पत्थर लगा कर जाम की स्थिति पैदा कर दी. आंदोलन कर रहे ग्रामीण रोष में आ गये और स्थिति बेकाबू होने लगी. यह देख विधायक अजय कुमार लल्लू ने ग्रामीणों से आंदोलन शाान्तिपूर्ण रखने की बात कही।

उन्होंने  कहा कि हमारा आंदोलन तानाशाह प्रशासन और शासन की गलत नीतियों के खिलाफ अहिंसात्मक तरीके से तब तक जारी रहेगा जब तक कि गलत तरीके से नियमों को ताक पर रखकर दिये गये बालू खनन का लाइसेंस रद्द नहीं कर दिया जायेगा.

इसके बाद सैकड़ो समर्थकों ने भी गिरफतारी दी. पुलिस आंदोलनकारियों और अजय कुमार लल्लू को गिरफतार कर पटहेरवा थाने पर लेकर आयी. इस मौके पर एडीएम, एस.डी.एम तमकुही, पुलिस उपअधीक्षक कुशीनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद था.

विधायक के साथ गिरफ्तारी देने वालों में गौतम सिंह, बबलू प्रसाद, गगन सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, अंशु श्रीवास्तव, जवाहर सिंह, राजकिशोर सिंह, अजित सिंह, रामचंद्र सिंह, नारद सिंह, रमाशंकर चैरसिया, नागेन्द्र सिंह, भागवत सिंह, रामबहादुर भगत, बाकी सिंह, गफूर मिया, सुनील सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह, दिनेश सिंह, संतोष सिंह, राहुल कुमार, अमर चैरसिया, हरदेव पटेल, पारस यादव, सुदर्शन सिंह, अजय कुमार, वीरेश सिंह, राजकुमार सिंह, दिनेश सिंह, राजकिशोर, ओम प्रकाश, रुदल यादव, हरदेव पटेल आदि के नाम प्रमुख हैं.

Related posts