संविदा एएनएम ने सांसद रविकिशन को ज्ञापन दिया, नियमित किए जाने और गृह जनपद में तैनाती की मांग

गोरखपुर। एएनएम संविदा संघ की अध्यक्ष प्रेमलता पांडेय सहित दो दर्जन से अधिक संविदा एएनएम ने आज गोरखपुर के सांसद रविकिशन से मिलकर 12 सूत्री ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में संविदा एएनएम को नियमित पदों पर समायोजित किए जाने, समायोजन होने तक उन्हें 25 हजार रूपए मानदेय देने, चाइल्ड केयर लीव देने, दूर-दराज के गांवों में आने-जाने के लिए स्कूटी देने, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में एएनएम को शामिल करने, प्रदेश की दो हजार संविदा एएनएम को उनके गृहजनपद में तैनात करने की मांग की गई है।

 

ज्ञापन देने वालों में मीना पांडेय, किरन पांडेय, डबली पांडेय, विनीता पांडेय, किरन सिंह, सीमा राय, पूनम साहनी, प्रमिला राय, खुशबू साहनी, बिन्द्रावती यादव, आकंक्षा राय, उर्मिला यादव, मीरा, संध्या, प्रीति गुप्ता, शिल्पी, माधुरी, रीता, मंशा, ममता, शशि चैरसिया, पूनम मद्देशिया, सुशीला, सीमा, नीलम सिंह, दीपिका दुबे, सरिता, प्रमिला आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।