समाचार

बसंतपुर वार्ड के लोगों ने प्रदर्शन कर पूछा- मेरा वोट कहाँ गया

मोहल्लों तक पंहुचा ईवीएम विरोध का आन्दोलन
गोरखपुर , 17 मार्च। चुनावो के नतीजो के बाद उपजा असंतोष बढ़ता जा रहा है और ईवीएम गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले बढ़ते जा रहे हैं। आज शाम बसंतपुर वार्ड के लोगों ने लालडिग्गी पार्क के मुख्य द्वार पर इकट्ठे होकर चुनाव आयोग के विरुद्द नारे लगाये और चुनाव रद्द कर पुनः पेपर बैलेट से चुनाव करने की मांग की।

लगभग 1 घंटे की सभा के बाद मोहल्ले के लोगो ने राधेश्याम निषाद और तारिक आलम के नेतृत्व में वार्ड की गलियों में जलूस निकला और ‘ ईवीएम हटाओ देश बचाओ ‘  , ‘ ईवीएम  हटाओ लोकतंत्र बचाओ ‘, ‘ यूपी चुनाव रद्द करो, पेपर बैलेट पर चुनाव कराओ ‘ के नारे लगाए।

e2440c15-c3d8-4841-bd72-d8902a1e97aa
इस अवसर पर अजीत कुमार, बालमुकुन्द वर्मा , राधेश्याम निषाद , अशोक कुमार, रवि प्रकाश भारती, जीतेन्द्र प्रताप, ए के वाहिद, मुजामिल खान, हाजिर अली, हरिलाल गौतम, पिंकू कुमार, सौरव भारती, कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, उनिल कुमार, हजारी लाल, विकाश क्कुमार, अजय कुमार, मो ताहिर अली , सोमनाथ , अवधराज, अरिका आलम, अभिषेक कुमार, मो असलम, शमशाद अली , आसिफ, चुनने भाई, नुमन खान, रहमान, आतिफ जफ़र, निखिल वर्मा, सुजीत शर्मा समेत तमाम मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

Related posts